MP Budget Session: कांग्रेस विधायक काला नकाब पहनकर पहुंचे, BJP MLA सिर पर गंगा जल लेकर आए
मध्य प्रदेश विधानसभा
MP Budget Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत हुई. सबसे पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपना अभिभाषण दिया. अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने पार्वती-काली सिंध परियोजना की तारीफ की. राज्यपाल ने कहा कि इस योजना से मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है.
’20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे’
राज्यपाल ने कहा, ‘अगले 3 साल में किसानों को 20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे. साथ ही 5 रुपए में सिंचाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.
वहीं सत्र से पहले कांग्रेस विधायक मुंह पर काला नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं: MP Weather: तापमान 37°के पार; रतलाम सबसे गर्म, बर्फीली हवाओं का असर कम होने से पारा बढ़ा
11 और 13 मार्च को होगी अभिभाषण पर चर्चा
11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा.बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 5 दिन छुट्टी रहेगी. इस तरह पूरे बजट सत्र में केवल 9 बैठकें होंगी. भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव प्रस्तुत किया. स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी.
विपक्ष ने किया विधानसभा का घेराव
विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सुबह से ही आक्रामक दिखी. कांग्रेस विधायक मुंह पर काला नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘सरकार बजट सत्र को छोटा करके अपना मुंह छिपा रही है.’