MP News: इंदौर में बिल्डर की चाकू घोंपकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी अंकित राठौर
मृतक बिल्डर अंकित राठौर
MP News: इंदौर के मल्हारगंज में शुक्रवार (17 अक्टूबर) देर रात बदमाशों ने बिल्डर अंकित राठौर की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके साथ ही हत्या की साजिश के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. मृतक बिल्डर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बताए जा रहे हैं.
तीन दिन पहले विवाद बना वजह
इंदौर पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह पुराना विवाद है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक बिल्डर अंकित राठौर की आरोपी लालू पंडित से कहासुनी हुई थी. विवाद के दौरान अंकित ने आरोपी पंडित को थप्पड़ मारे थे. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर रंजिश में लालू पंडित ने राजू पंडित के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
बिल्डर अंकित राठौर पर इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में शुक्रवार (17 अक्टूबर) देर रात अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: MP में बदल गया स्टाम्प सिस्टम! अब नहीं मिलेंगे मैनुअल स्टाम्प पेपर, होगी 34 करोड़ की बचत, जानें क्या है नया अपडेट
मंदिर विवाद की भी जांच की जा रही
पुलिस इस हत्या के मामले में मंदिर विवाद की भी जांच कर रही है. विवाद की सही वजह नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक अंकित राठौर की शादी दो पहले हुई थी. परिवार में उनकी पत्नी, बहन और भाई हैं. अंकित के पिता राठौर समाज संघ के पदाधिकारी हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हैं.