Burhanpur: दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, दो घायल, पाइप लाइन बिछाने के दौरान हुआ हादसा

Burhanpur News: तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं 2 मजदूर घायल हैं
A laborer died due to wall collapse in Burhanpur

बुरहानपुर में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत

Burhanpur News: शहर के गणपति पुलिस थाना क्षेत्र के इतवारा इलाके में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाइपलाइन बिछाने के दौरान हुआ हादसा

मामला गुरुवार दोपहर का है. इतवारा इलाके में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. एक जर्जर दीवार के पास इसके लिए खुदाई की गई. इसी दौरान दीवार भरभराकर गिर गई. इस हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. नगर निगम के वाहन और बुलडोजर को लाया गया. घटनास्थल से मलबे को हटाया गया. मजदूरों को निकाला गया. तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूरों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने से कोई नुकसान नहीं, हाई कोर्ट में पेश की गई स्टेट्स रिपोर्ट, HC ने कहा- 72 दिनों में जलाया जाए

दीवार के पास काम रहे थे मजदूर – प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूर दीवार पास काम कर रहे थे. तभी अचानक दीवार गिर गई. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला. इसके साथ ही अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और दूसरे अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली.

ज़रूर पढ़ें