ना तांगा, ना गाड़ी….घोड़ा लेकर कोर्ट पहुंचा ‘शकील डॉन’, जानें क्या है मामला
बुरहानपुर: घोड़ा लेकर कोर्ट पहुंचा शख्स
Burhanpur Viral News: आप घर से कहीं जाते हैं तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल नहीं करते तो अपनी बाइक, तांगा या दूसरे साधनों से आते-जाते हैं. कभी-कभी पैदल ही निकल जाते हैं. इन सबसे इतर बुरहानपुर से अनोखी तस्वीर देखने को मिली है, जहां घोड़े की सवारी करके एक शख्स कोर्ट पहुंचा. ऐसा मामला शायद आपने पहले कभी देखा हो या सुना हो.
क्या है पूरा मामला?
बुरहानपुर कोर्ट में गुरुवार (13 नवंबर) को अनोखी तस्वीर देखने को मिली. जहां घोड़े पर सवार होकर एक शख्स एक मामले में सुनवाई के लिए न्यायालय पहुंचा. शख्स ने अपना नाम शेख शकील बताया. मीडिया से बात करते हुए शख्स ने कहा कि मुझ पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है. मैं आज उसी की पेशी के लिए आया था. जब शख्स से पूछा गया कि घोड़े से क्यों आए हो? तो इस पर उसने कहा कि मैं दिव्यांग हूं. इसी वजह से घोड़े पर बैठकर आया हूं. जैसे ही शख्स घोड़े पर बैठकर न्यायालय के गेट पर पहुंचा तो वहां पर लोहे की रेलिंग लगी हुई थी. ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में अब 25 साल पुरानी रजिस्ट्री को घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड, धोखाधड़ी पर लगेगी रोक
पुराने तांगे के घोड़े का इस्तेमाल किया
वायरल शख्स कोतवाली थाना क्षेत्र के बरी मैदान का रहने वाला है. उसने बात करते हुए कहा कि उसके पैरों में तकलीफ है. वह ठीक से चल नहीं पाता है. इसी वजह से पेशी के लिए कोर्ट में घोड़े की सवारी करके आया. उसने अपने पुराने तांगे के घोड़े का इस्तेमाल किया. शख्स पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, शहर में तांगा चलाने का काम करता है. न्यायालय में घोड़ा देखकर लोग हैरान हो गए. ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.