MP News: इंदौर के महू में बस खाई में गिरी, 3 की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

MP News: हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 30 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बस की खिड़की का कांच तोड़ा और बस से बाहर निकले.
A bus fell into a ditch near Indore; three people died in the accident. The Chief Minister announced financial assistance of two lakh rupees each to the victims' families.

कलेक्टर शिवम वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार (3 नवंबर) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. महू इलाके में बस और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में गिर गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 13 यात्री घायल हो गए. इनमें से 9 घायलों को महाराजा यशवंतराव अस्पताल और 4 घायलों को महू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

बस में 40 यात्री सवार थे

बताया जा रहा है कि बस ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही थी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार करीब 9.40 बजे सिमरोल के पास भेरूघाट पर हादसा हुआ. यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. बस और कार में टक्कर हुई और दोनों वाहन खाई में गिर गए.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 30 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बस की खिड़की का कांच तोड़ा और बस से बाहर निकले.

2 महिलाओं समेत 3 की मौत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे के दौरान ही दो महिलाओं की मौत हो गई. इनमें पद्मा बाई (45 साल) और अनिता (40 साल) हैं, वहीं एक अन्य मृतक राहुल (25 साल) हैं. दोनों महिलाएं इंदौर और पुरुष मृतक यूपी के देवरिया का रहने वाला था. कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

2-2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: नशे में धुत ITBP के जवान ने रेलवे स्टेशन पर कई लोगों को कार से कुचला, 4 की हालत गंभीर, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

इसके साथ ही सीएम ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. एक्स पोस्ट में लिखा कि मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

ज़रूर पढ़ें