MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

MP Cabinet Meeting: नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों के चुनाव को प्रत्यक्ष बनाने संबंधी संशोधन विधेयक पर निर्णय लिया जा सकता है. इस विधेयक के पास होने के बाद अब इन निकायों के अध्यक्ष का चुनाव जनता सीधे कर सकेगी, ना कि पार्षद करेंगे.
mp_cabinet_meeting

MP कैबिनेट मीटिंग

MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में दोपहर 12.30 से 1.30 बजे के बीच कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का आज का मूल्य भी जारी किया जाएगा.

फायर सेफ्टी एक्ट पर चर्चा

कैबिनेट मीटिंग में फायर सेफ्टी एक्ट को लेकर चर्चा हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 32 शहरों में आधुनिक फायर स्टेशनों के निर्माण पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों के चुनाव को प्रत्यक्ष बनाने संबंधी संशोधन विधेयक पर निर्णय लिया जा सकता है. इस विधेयक के पास होने के बाद अब इन निकायों के अध्यक्ष का चुनाव जनता सीधे कर सकेगी, ना कि पार्षद करेंगे.

शहीद आशीष शर्मा के भाई को नौकरी का प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बालाघाट में हॉकफोर्स में तैनात रहे शहीद आशीष शर्मा के भाई पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बनाया जा सकता है. इसके लिए नियमों को शथिल करना पड़ेगा. बता दें कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों ने गोलियां चलाईं, जिसमें वे शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें: MP SIR: BLO हर रोज 5 फीसदी डिजिटाइजेशन करें, भोपाल कलेक्टर ने जारी किया निर्देश, गोविंदपुरा में 70% काम बाकी

भावांतर योजना की राशि जारी करेंगे सीएम

भावांतर योजना के तहत हर रोज राज्य सरकार द्वारा सोयाबीन के दाम जारी किए जाते हैं. सीएम मोहन यादव बुधवार को भावांतर योजना की राशि जारी करेंगे. कार्यक्रम गौतमपुरा में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 1 लाख 52 हजार किसानों के खातों में 253 करोड़ रुपये राशि ट्रांसफर की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें