कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर जीतू पटवारी ने किया पलटवार, बोले- पहले भी बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं

MP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री के बयान को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा और शक्ति की उपासना के दिन चल रहे हैं. नवरात्रि में जिस तरह भाई-बहन के रिश्तों पर टिप्पणी की है, बहुत शर्मनाक है
Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya and PCC Chief Jitu Patwari (file photo)

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (फाइल तस्वीर)

MP News: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिपण्णी की है. अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री के बयान को शर्मनाक बताया है.

उन्होंने कहा कि मां दुर्गा और शक्ति की उपासना के दिन चल रहे हैं. नवरात्रि में जिस तरह भाई-बहन के रिश्तों पर टिप्पणी की है, बहुत शर्मनाक है. वे पहले भी मां, बहन और बेटियां का अपमान कर चुके हैं. कभी कपड़ों को लेकर, कभी भाषा को लेकर तो कभी शिक्षा को लेकर बयान देते हैं. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देना मुझे शर्मनाक लगता है. माता उन्हें सद्बुद्धि दे.

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा था?

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को शाजापुर के दौरे पर थे. यहां वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठी में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं आप सभी लोगों से पूछना चाहता हूं क्या आप में से कोई अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन करेंगे. मेरे पिताजी अपनी बहन के गांव का पानी भी नहीं पीते थे और आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं, जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें: अब चमकेंगी एमपी की सड़कें, 15 दिनों में 10 हजार किमी रोड की होगी मरम्मत, 200 करोड़ होंगे खर्च

पहले भी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे

साल 2023 में इंदौर में हनुमान जयंती के मौके पर उन्होंने कहा था कि मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिख नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं, तो सच में ऐसा इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए. इसके साथ ही इसी साल जून में उन्होंने कहा था कि (एक भाषण के संदर्भ में) मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं हैं.

ज़रूर पढ़ें