Indore: मेट्रो रूट का कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया निरीक्षण, बोले- विकास की रफ्तार पर सवार अपना इंदौर!
इंदौर मेट्रो ट्रेन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया सफर
Indore News: इंदौरियों का जल्द ही मेट्रो ट्रेन में सफर करने का सपना पूरा होने वाला है. इसी महीने इंदौर मेट्रो ट्रेन (Indore Metro Train) का कमर्शियल रन (Commercial Run) शुरू होने जा रहा है. इसके लिए किराया भी तय कर लिया गया है. शनिवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया औैर रूट का निरीक्षण किया. अधिकारियों से बातचीत करने के बाद उन्होंने तय समय में मेट्रो ट्रेन शुरू करने के लिए कहा.
5 किमी ट्रेन में किया सफर
शनिवार को दोपहर 12 बजे मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया. रूट का निरीक्षण भी किया. गांधीनगर डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर पर स्थित कॉरिडोर 5 स्टेशन तक सफर किया. ये रूट लगभग 5.9 किमी लंबा है. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों से स्टेशन पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधा की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन का सफर वाकई अच्छा रहा है. यह लोगों के सफर को और सुविधाजनक बनाएगी.
‘विकास की रफ्तार पर सवार अपना इंदौर!’
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि विकास की रफ्तार पर सवार अपना इंदौर. मध्य प्रदेश प्रगति के उस पथ पर अग्रसर है, जहां हर मोड़ पर नवाचार की छाप है और हर कदम पर विकास. हमारी डबल इंजन की सरकार समावेशी, सुगठित एवं समर्पित भाव से स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है.
उन्होंने आगे लिखा कि इसी श्रृंखला में इंदौर मेट्रो परियोजना प्रदेश के नगरीय परिवहन को नई दिशा देने जा रही है. आज इंदौर मेट्रो के प्रारंभिक रूट एवं निर्धारित स्टेशनों का स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए.
मेट्रो के इस निरीक्षण में कैबिनेट मंत्री के साथ सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Gwalior: पहले डीजे बंद करवाया, फिर दलित की बारात गांव में आने से रोकी, 6 आरोपियों पर मामला दर्ज
किराया हुआ तय
मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन के लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन किराया तय कर लिया गया है. सबसे कम किराया 20 रुपये और सबसे ज्यादा किराया 80 रुपये होगा. शुरुआत में जिस 5.9 किमी के रूट में मेट्रो चलेगी. वहां सबसे ज्यादा किराया 30 रुपये होगा.
जोन के हिसाब से तय हुआ किराया
जोन-1 (स्टेशन 1 से 2 के बीच किराया 20 रुपये होगा)
जोन-2 (स्टेशन 3 से 5 के बीच किराया 30 रुपये होगा)
जोन-3 (स्टेशन 6 से 8 के बीच किराया 40 रुपये होगा)
जोन-4 (स्टेशन 9 से 11 के बीच किराया 50 रुपये होगा)
जोन-5 (स्टेशन 12 से 14 के बीच किराया 60 रुपये होगा)
(लंबी दूरी 15 से अधिक स्टेशन के बीच किराया 80 रुपये होगा)