‘पौधा मुरझाया तो, आपकी सांसें बंद…’, कैबिनेट मंत्री विजय शाह का विवादित बयान, जानें क्या है मामला

MP News: पौधारोपण के दौरान कैबिनेट मंत्री नगर निगम आयुक्त अनिल भाना पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयुक्त साहब, जब तक इस पौधे की सांस चलेगी, आपकी सांस चलेगी. उनके इस बयान पर निगम कमिश्नर ने कहा कि साहब, पौधे से ही सबकी सांस चलती हैं, रुकेगी तो सबकी रुकेगी
Cabinet Minister Vijay Shah's controversial statement on Ratlam Municipal Corporation Commissioner

रतलाम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने पौधारोपण किया

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री ने विवादित बयान दिया है. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे रतलाम नगर निगम आयुक्त पर तंज कसते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि पौधा मुरझाया तो सांसें बंद हो जाएंगी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसी से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री विजय शाह गुरुवार को रतलाम के डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया.

पौधारोपण के दौरान कैबिनेट मंत्री नगर निगम आयुक्त अनिल भाना पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयुक्त साहब, जब तक इस पौधे की सांस चलेगी, आपकी सांस चलेगी. उनके इस बयान पर निगम कमिश्नर ने कहा कि साहब, पौधे से ही सबकी सांस चलती हैं, रुकेगी तो सबकी रुकेगी.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में 90 डिग्री एंगल ब्रिज का मामला, HC ने सरकार से ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने वाला आदेश वापस लेने को कहा

रतलाम के प्रभारी मंत्री है विजय शाह

कैबिनेट मंत्री विजय शाह रतलाम के प्रभारी मंत्री हैं. शहर के कालिका मंदिर परिसर में 22 सितंबर से मेला शुरू होने वाला है. मंत्री बुधवार से रतलाम के दौरे पर है, उन्होंने कालिका देवी मंदिर में झाडू लगाई. निगम कमिश्नर पर दिया गया उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कैबिनेट मंत्री सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान पर पूरे देश में विरोध हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी थी. मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था, जहां न्यायालय एसआईटी गठित करने के आदेश दिए थे. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है.

ज़रूर पढ़ें