‘कौम के गरीब को संरक्षण देने वाला कानून है…जो खिलाफत कर रहा है वो…’, वक्फ बिल को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना
वक्फ संशोधन बिल पर बोले कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग
Bhopal News: बुधवार यानी 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पेश किया गया. लोकसभा (Loksabha) से हरी झंडी मिल गई है. जहां बिल के पक्ष में 288 वोट मिले वहीं विरोध में 232 वोट पड़े. इस बिल को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इसकी खिलाफत कर रहे हैं वे तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं.
‘मुस्लिम भाई-बहनों ने रचा इतिहास’
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुस्लिम भाई-बहनों ने इतिहास रचा है. बिल के समर्थन में आतिशबाजी की, ढोल बजाए, मिठाइयां बांटी. जिस मुस्लिम भाई-बहनों ने ये बिल पढ़ा है, उसे पता है कि ये बिल अच्छा है.
‘विरोध करने वाले तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे’
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बिल किसी कौम के खिलाफ नहीं है, बल्कि कौम के गरीब को संरक्षण देने वाला है. जो इसका विरोध कर रहा है, वह तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहता है. यह व्यवस्था को सुव्यवस्था में परिवर्तित करने का सरकार का सार्थक और सकारात्मक प्रयास है.
उन्होंने आगे कहा कि सभी की संपत्ति का विवाद कोर्ट में जाता है लेकिन वक्फ का क्यों नहीं जाएगा. यदि न्यायपालिका को किसी एक वजह से तुष्टीकरण की राजनीति के लिए अलग कर देंगे तो यह सही नहीं है. यह सामने भी आया है कि 10 हजार मुस्लिमों ने कोर्ट में केस लगाया था. उनके साथ अन्याय हो रहा है.
ओवैसी पर साधा निशाना
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर नाराजगी जताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कॉपी फाड़ दी थी. इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ओवैसी जी ने जो हरकत की क्या वह संवैधानिक है? क्या उन्हें लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में बैठने का अधिकार है? उन्होंने आगे कहा कि क्या वह यह मानते हैं कि यह पाकिस्तान है? या देश कायदे, कानून, व्यवस्था और परंपराओं से चलेगा.