Maihar: एंबुलेंस में प्रसव के बाद परिजनों से धुलवाई गाड़ी; वीडियो सामने आया तो करने लगे लीपापोती, कहा- अपनी मर्जी से सफाई की
एंबुलेंस में डिलीवरी के बाद परिजनों से गाड़ी को साफ करवाया गया.
Maihar Delivery In Ambulance: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बेहद लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एंबुलेंस में प्रसव के बाद महिला के परिजनों से गाड़ी धुलवाई गई है. वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर ने कहा कि परिजनों ने अपनी मर्जी से ही एंबुलेंस की सफाई की है, उनसे किसी ने गाड़ी साफ करने के लिए नहीं कहा था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
महिला के परिजनों से एंबुलेंस साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अस्पताल पहुंचने पर चालक ने महिला के परिजनों से एंबुलेंस धुलवाई। वीडियो में एंबुलेंस चालक पास में खड़ा होकर उसे कुछ समझा रहा है। महिला द्वारा एंबुलेंस धोने के बाद चालक एंबुलेंस का गेट बंद कर देता है। इसके बाद महिला अस्पताल के अंदर चली जाती है।
रास्ते में ही हुई डिलीवरी
गर्भवती ममता कोल ने प्रसव पीड़ा होने पर 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलवाई थी. एंबुलेंस गर्भवती को लेकर अमरपाटन सिविल अस्पताल जा रही थी लेकिन रास्ते में ही महिला को प्रसव कराना पड़ा. बच्चे के जन्म के बाद महिला और बच्चे दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
अधिकारियों ने कही जांच की बात
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर लीपापोती करने में जुटा है. ड्राइवर का कहना है कि किसी ने भी परिजनों से एंबुलेंस साफ करने के लिए नहीं कहा था. उन्होंने अपनी मर्जी से गाड़ी की सफाई की है. वहीं वीडियो वायरल होने के बादस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
ऐसा करना गलत- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने इस मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। अमरपाटन के प्रभारी डॉक्टर से बात की गई है। प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि मरीज 108 एंबुलेंस से आया था और उसे भर्ती कर लिया गया था। प्रभारी डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चालक ने एंबुलेंस धोने के लिए नहीं कहा था। मरीज के परिजनों ने अपनी मर्जी से एंबुलेंस साफ की लेकिन ऐसा करना भी गलत है। एंबुलेंस की सफाई की जिम्मेदारी 108 एंबुलेंस की एजेंसी की होती है।