राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि पर गुवाहाटी में केस दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर असम पुलिस ने गुवाहाटी में केस दर्ज किया है. सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.
Srishti Raghuvanshi

सृष्टि रघुवंशी

Raja Raghuwanshi Murder Case: धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर असम पुलिस ने गुवाहाटी में केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि एक पुराने वीडियो को लेकर FIR दर्ज की गई है. इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि सृष्टि ने नरबलि को लेकर सवाल उठाए थे. असम पुलिस ने BNS की धारा 196 (2), 299, 302 के तहत केस दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद मौसरी बहन सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो सृष्टि ने नरबलि को लेकर दावा किया था. उसने कहा था कि सोनम रघुवंशी टोने-टोटके के लिए राजा को गुवाहाची ले गई थी. इस पोस्ट के बाद गुवाहाटी में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में FIR दर्ज की गई.

बयान दर्ज कराने गुवाहाटी जाना होगा

असम पुलिस ने सृष्टि रघुवंशी को नोटिस भेजकर इस मामले की जानकारी दी है. बयान दर्ज कराने के लिए सृष्टि को गुवाहाटी बुलाया गया है. असम पुलिस के नोटिस में लिखा हुआ है कि हमारे पास आपसे (सृष्टि रघुवंशी) से पूछताछ का पूरा अधिकार है. इसके साथ ही सृष्टि की पोस्ट को स्थानीय अस्मिता और भाषायी विवाद को बढ़ावा देने वाला बताया गया है.

ये भी पढ़ें: शादी के मंडप में ED की एंट्री, दुल्हन को लेकर भागा आरोपी दुल्हा, जानें क्या है पूरा मामला

सृष्टि ने मांगी थी माफी

सृष्टि रघुवंशी ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मैं सृष्टि रघुवंशी असम की जनता से, पुलिस प्रशासन से और सीएम सर से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं, मेरा पूरा परिवार आपसे माफी मांगता है. मैं राजा रघुवंशी (भइया) की कजिन सिस्टर हूं. अगर मेरे मुंह से वहां के बारे में कुछ गलत निकला है तो माफी मांगती हूं. कामाख्या देवी के बारे में जो मैंने कहा अगर आपको लगता है कि वो गलत है तो मैं माफी मांगती हूं.

ज़रूर पढ़ें