Gwalior: जैन मूर्तियों पर जूते पहनकर बैठने वालों पर FIR; प्रतिमाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था

5 अप्रैल को सोशल मीडिया पर रील वायरल हुई थी. जिसमें एक महिला जैन मूर्तियों को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दी थी. जिसके बाद जैन समाज के लोगों ने SP को ज्ञापन देकर महिला की गिरफ्तारी की मांग की थी.
FIR against those who made derogatory comments on Jain idols

जैन मूर्तियों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर FIR

Gwalior Jain Statue: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जैन तीर्थंकर की प्राचीन प्रतिमाओं पर जूते पहनकर बैठकर बैठने वाले परिवार पर FIR दर्ज की गई है. महिला ने जैन मूर्तियों के साथ अभद्रता करते हुए रील भी बनाई थी. रील सामने आने के बाद जैन मुनिश्री ने गुस्सा जाहिर किया था. इसके बाद रील बनाने वाली महिला प्रीती कुशवाहा ने रील को हटा दिया और दूसरा वीडियो बनाकर माफी मांगी थी. लेकिन इसके बाद भी जैन समाज में रोष बना हुआ है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

5 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई थी. इसमें एक महिला ग्वालियर किले पर स्थित जैन तीर्थांकरों की प्राचीन प्रतिमाओं के सामने खड़ी होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थी. जबकि उसके साथ कुछ लोग जूते पहनकर प्रतिमा पर बैठे थे. इसके बाद जैन समाज के लोगों की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई. हालांकि रील पर बवाल होने के बाद रील बनाने वाली महिला प्रीती कुशवाहा ने वाडियो को हटा लिया. इसके बाद महिला और उसके साथी ने माफी मांगते हुए दूसरा वीडियो अपलोड किया.

शिवपुरी के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह अपने साथियों के साथ यहां घूमने आई थीं. इस दौरान प्रीति ने रील बनाते समय जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं के सामने रील बनाई. वहीं धार्मिक भावनाएं आहत होने पर जैन समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

फिलहाल आरोपी महिला ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसे जैन धर्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. इसलिए उसने गलती से रील बना दी.

ये भी पढ़ें: सीधी में अवैध निर्माण की शिकायत करने पर बरसाए डंडे, महिला की साड़ी खींची

ज़रूर पढ़ें