MP: इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ग्रुप पर CBI का छापा, फर्जी तरीके से छात्रों को एडमिशन देने का आरोप, चेयरमैन पर भी FIR दर्ज
File Photo
CBI Raid On Index Medical College : मध्य प्रदेश के इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ग्रुप पर CBI ने रेड की है. CBI की टीम ने खुड़ैल स्थित कॉलेज परिसर, एडी रोड स्थित ऑफिस और गुलमोहर कॉलोनी स्थित बंगले पर छापेमारी की है. CBI की ये रेड पिछले साल मेडिकल कॉलेज में छात्रों को फर्जी तरीके से एडमिशन देने के मामले में की गई है. आरोप है कि पिछले साल NRI कोटे से छात्रों को फर्जी तरीके से एडमिशन दिया गया है. CBI की टीम भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पुहंची थी. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं.
व्यापम घोटाले में भी इंडेक्स ग्रुप का नाम
इंडेक्स के चेयरमैन सुरेश भदौरिया के खिलाफ भी CBI ने FIR दर्ज की है. मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापाम घोटाले में इंडेक्स ग्रुप का नाम शामिल था, हालांकि मामले में उस वक्त सुरेश भदौरिया की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
इस साल NEET का रिजल्ट आ चुका है और जल्द ही एडमिशन की काउंसलिंग भी शुरू होने वाली है. ऐसे में CBI ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ग्रुप पर पर शिकंजा कसा गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…