रक्षाबंधन पर घर लौट रही लापता लड़की का CCTV फुटेज, हॉस्टल से निकलते हुए दिखाई दी, इंदौर से कटनी वापस आ रही थी
ट्रेन से लापता हुई लड़की का CCTV फुटेज सामने आया.
CCTV footage of the missing girl: मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर इंदौर(Indore) से कटनी(Katni) अपने घर वापस आ रही लापता युवती का CCTV फुटेज सामने आया है. वीडियो में युवती हॉस्टल से निकलते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान युवती फोन पर किसी से बात कर रही थी. अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए चली थी, तभी ट्रेन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.
मध्य प्रदेश | इंदौर से कटनी रक्षाबंधन मनाने जा रही लड़की हुई लापता, हॉस्टल से निकलते हुए सामने आया आखिरी CCTV वीडियो, तलाश में जुटी पुलिस #indore #MadhyaPradesh #Katni #RakshaBandhan2025 pic.twitter.com/sLWYSZ9rYt
— Vistaar News (@VistaarNews) August 10, 2025
बर्थ पर राखी और बैग मिला
अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में बर्थ नंबर 3 पर सफर कर रही थी. ट्रेन तो कटनी पहुंची लेकिन अर्चना कटनी नहीं पहुंची. अर्चना की बर्थ पर उसका बैग राखी मिली. जिसके बाद परिजनों ने GRP को सूचना दी. इसके रेलवे अधिकारियों ने जब जांच की तो युवती की आखिरी लोकेशन भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन की मिली. वहीं युवती का मोबाइल भी स्विच ऑफ है.
सिविल जज की तैयारी कर रही थी अर्चना
कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रही थी और रक्षाबंधन में अपने घर आ रही थी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अर्चना के मोबाइल की लास्ट लोकेशन भोपाल की मिली है. हालांकि अभी तक मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.
ये भी पढ़ें: Khandwa: शाजिया से शारदा बनी युवती, भारत माता की प्रतिमा के सामने सनातनी रीति-रिवाज से मयूर के साथ की शादी
CCTV फुटेज खंगाल रही है GRP
रेल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सफर करने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि युवती के किसी के साथ गई थी या फिर अनहोनी घटना हुई है. सभी एंगल से जांच की जा रही है.