MP Teacher Recruitment: परीक्षा में बदलाव; जानिए 20 मार्च को होने वाले एग्जाम कब होंगे
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती की परीक्षा में बदलाव किया गया है.
MP Recruitment: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा भर्ती की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. भर्ती की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. 20 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 15 अप्रैल को होगी. इसके पहले शिक्षकों के 8 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा 20 मार्च को दो पालियों में होनी थी.
28 जनवरी से शुरू हुआ था आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के करीब हजार पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) 28 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया था. पहले आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 थी. बाद में आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई थी.
इन पदों पर निकाली है भर्ती
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीएसबीबी) ने 2025 के लिए शिक्षक भर्ती की आधिकारिक सूचना जारी की है। इस भर्ती में माध्यमिक शिक्षक (विभिन्न विषय), माध्यमिक शिक्षक (खेल), संगीत के माध्यमिक शिक्षक (गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल), संगीत के प्राथमिक शिक्षक (गायन और वादन) और प्राथमिक शिक्षक (नृत्य) जैसे विभिन्न पदों रिक्तियां जारी की हैं.
आवेदन के लिए जरूरी हैं ये योग्यताएं
शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को संबंधित विष्य में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. डिग्री धारक ना होने की स्थिति में उम्मीदवार के पास दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.