Indore में दिलजीत दोसांझ के लाइव कसंर्ट से पहले हंगामा, शराब के स्टॉल को लेकर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक

Indore News: बजरंग दल और दूसरे संगठनों को आयोजन स्थल पर शराब और मांसाहार के स्टॉल लगाने की सूचना मिली थी. इसे लेकर बजरंग दल और VHP ने प्रदर्शन किया है
Chaos before Diljit Dosanjh's live concert in Indore

इंदौर में दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट से पहले हंगामा

MP News: इंदौर में आज पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ का लाइव कंसर्ट है. इससे पहले विवाद हो गया है. शनिवार यानी 7 दिसंबर की रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आयोजन स्थल पहुंचे. इसके बाद शराब और मांसाहार के स्टॉल लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

जानिए क्या है पूरा मामला

बजरंग दल और दूसरे संगठनों को आयोजन स्थल पर शराब और मांसाहार के स्टॉल लगाने की सूचना मिली थी. इसे लेकर बजरंग दल और VHP ने प्रदर्शन किया है.

विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग के मंत्री के यज बचानी ने कहा कि कॉन्सर्ट के आयोजन में शराब बिक्री के विरोध में बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सिख समाज के साथ जाकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर शराब बेची जाने और खुले से मांस के स्टॉल लगाने के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया है. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बजरंगियों ने आयोजकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है, उनकी मांगे नहीं मानी जाने पर वो अपने अंदाज में आयोजकों को समझाएंगे.

ये भी पढ़ें: Indore के Digital Arrest मामले का मदरसा कनेक्शन! 2 आरोपी यूपी से गिरफ्तार, 46 लाख की हुई थी ठगी

पुलिस से हुई नोंकझोक

हंगामा बढ़ते देख आयोजकों ने पुलिस को बुलाया. आयोजन स्थल पर पुलिस पहुंची जहां दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोक-झोंक हो गई. वहीं एडिशनल DCP जोन-2 का कहना है कि आयोजन स्थल पर शराब परोसने की इजाजत नहीं दी है. DCP ने कहा स्टॉल लग चुके है, शराब के नाम पर टेबल्स बेची जा चुकी है, लेकिन अभी तक आयोजको को न तो आबकारी विभाग और ना ही पुलिस की अनुमति मिली है.

ज़रूर पढ़ें