MP: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीतों ने बारिश का मजा लिया! सड़क पर घूमते हुए नजर आए, गाड़ी में बैठे लोगों ने बनाया Video
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीतों का समूह बारिश के बीच सड़क पर टहलते नजर आया.
Input: हेमकुमार तिवारी
Leopard Walking On The Road: मध्य प्रदेश में कूनो नेशनल पार्क से निकलकर 4 चीते श्योपुर में सड़क पर घूमते नजर आए. तेज बारिश के बीच सड़क किनारे खुलेआम चीतों को घूमते देख राहगीरों में दहशत फैल गई. चीतों को देख रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने गाड़ी के अंदर से ही चीतों का वीडियो बना लिया. चीतों के खुलेआम सड़क पर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश | कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीतों ने बारिश का मजा लिया! सड़क पर घूमते हुए नजर आए, गाड़ी में बैठे लोगों ने बनाया वीडियो#madhyapardesh #Sheopur #KunoNationalPark #Cheetah pic.twitter.com/RFZlrscM13
— Vistaar News (@VistaarNews) July 13, 2025
चीतों ने बारिश का मजा लिया
पूरा मामला विजयपुर क्षेत्र में बगवानी और सिमरई तिराहे के बीच की सड़क का है. यहां 4 चीतों का समूह कूनो नेशनल पार्क से बाहर आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पहले तो चीते बारिश के कारण झाड़ियों के बीच छिपे रहे. लेकिन फिर बाहर आ गए और कुछ देर तक सड़क किनारे बारिश का लुत्फ उठाते रहे. इस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने दूर से ही अपने वाहनों को रोक लिया और वीडियो बनाते रहे.
ग्रामीणों में दहशत का मौहाल
इस तरह 4 चीतों के ग्रुप को सड़क पर खुलेआम घूमते देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल का है. वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है. गांव के लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की है. वहीं कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी जंगल से सटे इलाकों में अकेले ना निकले और चीतों को परेशान ना करें.
ये भी पढ़ें: MP: खंडवा में सरपंच और सहायक सचिव पर हमला, मारपीट का Video वायरल, बरसाए डंडे