MP में टैक्स फ्री हुई Chhaava, छत्रपति संभाजी ने प्रदेश के इस जिले में मुगलों को चटाई थी धूल

Chhaava: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
chhaava

छावा मूवी

Chhaava: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जंयती पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार को जबलपुर में स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म छावा (Chhaava) को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

MP में Chhaava टैक्स फ्री

मध्य प्रदेश में विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा को टैक्स फ्री कर दिया गया है. CM डॉ. मोहन यादव 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर जबलपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मूवी छावा को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा- ‘संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे. छावा उन पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है. यह फिल्म राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है. शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की देश भक्ति और उनके जीवन की विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं से नागरिकों को परिचित करवाने के लिए मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री रहेगी.’

बुरहानपुर में संभाजी ने मुगलों को चटाई थी धूल

फिल्म छावा में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का जिक्र किया गया है. संभाजी महाराज ने अपने शासनकाल के दौरान बुरहानपुर में मुगलों को धूल चटाई थी. जानकारों के मुताबिक संभाजी महाराज ने अपने शासनकाल में 3 बार बुरहानपुर पर विजय हासिल की थी. बता दें कि प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर पर मुगलों ने शासन किया था, जिसकी गहरी छाप आज भी देखने को मिलती है. यहां हुमायूं से लेकर शाहजहां जैसे मुगल बादशाहों की हुकूमत रही. साथ ही औरंगजेब की सेना भी काफी दिन तक बुरहानपुर में रही.

ये भी पढ़ें- Gwalior: शिवाय अपहरणकांड के मुख्य आरोपी निकले रिश्तेदार, पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

लोगों के बीच गजब का क्रेज

विक्की कौशल की इस फिल्म का गजब क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के बाद अपने पहले संडे पर ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने महाराष्ट्र में 21.44 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि ‘छावा’ ने पहले संडे में महाराष्ट्र में 23 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया.

ज़रूर पढ़ें