घटना ह्रदय विदारक थी…मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया, महाकुंभ भगदड़ पर बाबा बागेश्वर की सफाई
छतरपुर: महाकुंभ भगदड़ वाले बयान पर बाबा बागेश्वर ने दी सफाई
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगदड़ वाले बयान पर सफाई दी है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सनातनियों की आस्था का कुंभ लगा है. जो घटना हुई है, वह हृदय विदारक है.
‘राजनेता अपना-अपना काम कर रहे हैं’
बुधवार यानी 5 फरवरी को बाबा बागेश्वर छतरपुर में थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने भगदड़ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सनातनियों की आस्था का कुंभ लगा है. जो घटना हुई है वह हृदय विदारक है. रही बात टिप्पणियों की तो राजनेता अपना-अपना काम कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सनातन और हिंदुत्व राजनीतिक अड्डा नहीं है. महाकुंभ राजनीतिक बयान बाजी अड्डा नहीं है. यह तो आस्था का अड्डा है. भरोसे का अड्डा है. संगम का अड्डा है और विश्वास का अड्डा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के Exit Polls पर बोले CM मोहन यादव- ‘8 तारीख को BJP की जीत तय है’
भगदड़ पर क्या बयान पर दिया
बाबा बागेश्वर ने कहा था कि ये महाप्रयाग है, मृत्यु सबकी आनी है. एक दिन मरना सबको है. लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो उसे मोक्ष मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यहां मरा नहीं है कोई, असमय चले गए तो दुख है. पर जाना तो सबको है. ये बात तय है कि कोई 20 साल बाद जाएगा तो कोई 30 साल बाद जाएगा. लेकिन जो लोग भगदड़ में मरे हैं, उनको मोक्ष मिला है.
मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में 30 की मौत हुई
प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान होना था. इससे पहले ही संगम तट पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए यूपी सरकार ने 25-25 लाख रुपये का ऐलान किया था. वहीं मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. इसके लिए राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था.