Chhatarpur: भैंस का बच्चा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा किसान, कहा- इसे आप ही रखो…जानिए क्या है पूरा मामला
छतरपुर: पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में भैंस का बच्चा लेकर पहुंचा किसान
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जनसुनवाई के दौरान एक किसान भैंस का बच्चा लेकर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंच गया. एसपी साहब से कहा- इसे अब आप संभालो. जिसने भी ये नजारा देखा, वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया.
पुलिस नहीं खोज पाई चोरी हुई भैंस
छतरपुर जिले के कर्री गांव में रहने वाले भैया लाल और धनीराम ने सिविल लाइन पुलिस थाने में भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. दोनों ने बताया कि चोरी पिछले महीने यानी 9 जनवरी को हुई थी. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है फिर भी पुलिस भैंस को नहीं ढूंढ पाई है.
जनसुनवाई में भैंस का बच्चा लेकर पहुंचा किसान
घटना के एक महीने बाद भी जब भैंस नहीं मिली तो किसान मंगलवार यानी 11 फरवरी को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचा. जहां वो अपने साथ भैंस का बच्चा लेकर गया था. एसपी को आवेदन देते हुए कहा कि इसे आप ही रख लीजिए. मैं इसका खर्च नहीं उठा पाऊंगा.
ये भी पढ़ें: खेत में खाना खा रही थी महिला, जीभ में मधुमक्खी ने मारा डंक, इलाज के दौरान हुई मौत
‘पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है’
किसान भैयालाल ने कहा कि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें दो लोग भैंस को चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी पहचान भी हो गई है. एक महाराजगंज का रामजी यादव और दूसरा ढिडारी का राजेंद्र यादव है. जब मैंने गांव-गांव चोरी का वीडियो दिखाया तो लोगों ने आरोपी को पहचान लिया. उसने आगे कहा कि मेरे 2-3 साल के बच्चे हैं. हम उनको दूध पिलाएं या भैंस के बच्चे को.
‘जल्द से जल्द भैंस वापस दिलाई जाएगी’
सीएसपी ने अमन मिश्रा कहा कि पीड़ित ने बताया कि उसकी एक माह पहले भैंस चोरी हो गई थी. बछड़े की देखभाल ना कर पाने के कारण उसे वो यहां लेकर आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. भैंस को खोजा रहा है. संबंधित पुलिस थाने को कहा गया है कि भैंस को जल्द से जल्द पकड़कर उसे भैंस वापस दिलाएंगे.