Chhatarpur: चश्मा तोड़ा, जमीन पटककर पीटा, फिर गाल पर जड़े थप्पड़, सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग से बदतमीजी, वीडियो वायरल

Chhatarpur Viral Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर के सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है
Chhatarpur: Video of an elderly man being beaten up in a government hospital goes viral

छतरपुर: सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल

Chhatarpur Viral Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें एक 77 साल के बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की जा रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग बुजुर्ग को घसीटते हुए ले जा रहे हैं. उसके गाल पर थप्पड़ मार रहे हैं फिर अस्पताल के परिसर में स्थिति पुलिस चौकी के अंदर छोड़ दिया. ये वीडियो 17 अप्रैल यानी गुरुवार का बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला 17 अप्रैल सुबह 11.30 बजे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 77 साल के बुजुर्ग उद्धव सिंह अपनी पत्नी का इलाज करवाने सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. यहां वे ओपीडी पहुंचे इसके बाद अस्पताल के 14 नंबर कमरे में पहुंचे. जहां डॉक्टर राजेश मिश्रा से बुजुर्ग की बहस हो गई. इस पर पहले तो डॉक्टर ने वृद्ध व्यक्ति को थप्पड़ मारे फिर इसके बाद उसे जमीन पर पटक दिया. खसीटकर ले गए और पुलिस चौकी में फेंक आए. बुजुर्ग का चश्मा भी तोड़ दिया.

इस घटना के बाद से डॉक्टर फरार

बुजुर्ग के साथ बदतमीजी और वीडियो वायरल होने के बाद से डॉक्टर फरार है. अब अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं अस्पताल के सिविल सर्जन ने इस घटना से ही इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: सरसों के तेल से भरा ट्रक पलटा, हादसे में क्लीनर की मौत, तेल के पीपे लूट रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

बुजुर्ग ने सुनाई आपबीती

बुजुर्ग उधव सिंह जोशी ने बताया कि उनकी पत्नी को कई दिनों से पेट में दर्द की समस्या से परेशान थीं. इसके लिए वे लाइन में लगे थे. तभी डॉक्टर आया और भीड़ अधिक होने के कारण पूछने लगा कि लाइन में क्यों लगे हो. बातचीत के दौरान उनको कोई पसंद नहीं आई और उन्होंने थप्पड़ मारे और पटककर पीटा.

ज़रूर पढ़ें