‘पुलिस ने आपकी धुलाई कर दी तब कहां जाएंगे…’, छिंदवाड़ा सांसद ने कमलनाथ पर साधा निशाना

Banti Sahu On Kamalnath: छिंदवाड़ा सांसद ने कहा कि उनमें बड़ी छटपटाहट है. कांग्रेस में कोई इज्जत बची नहीं. भाजपा के दरवाजे पर खड़े हैं
Chhidwara MP banti sahu targeted Kamal nath on Police Uniform Statement

पुलिस की वर्दी को लेकर कमलनाथ और बंटी साहू में मचा घमासान!

Banti Sahu On Kamalnath: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ (Kamalnath) ने बयान पर छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू (Banti Sahu) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यदि आपकी पुलिस ने धुलाई कर दी तब आप कहां जाएंगे. इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.

‘पुलिस ने धुलाई कर दी तब कहां जाएंगे?’

छिंदवाड़ा सांसद ने कहा कि उनमें बड़ी छटपटाहट है. कांग्रेस में कोई इज्जत बची नहीं. भाजपा के दरवाजे पर खड़े हैं कि हमें भी ले लो, बेटे को ले लो. भाजपा में कोई पूछ नहीं रहा है. उनके जितने अवैध काम हैं. उनके लोगों द्वारा गुंडागर्दी, शराब माफिया, कोल माफिया पर भाजपा की सरकार ने लगाम लगाई है. उनके भीतर ये छटपटाहट है कि अपने गुंडों को, कैसे अपने अवैध काम करने वालों लोगों को काम दिलवाएं. इसलिए वे प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वे ऐसे बयान देते हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM दिग्विजय सिंह की जमीन UP में धोखाधड़ी करके बेच दी, निर्माण काम शुरू होने के बाद पता चला

उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ ये भूल गए देश में मोदी जी और मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव जी का शासन है. जिनकी एक ही मंशा है कि पीड़ित को राहत मिले. पुलिस पीड़ितों की मदद करे. अगर कोई कोई परेशान करता है अवैध काम कर रहा है. तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करे. लेकिन उनका कल का जो बयान आया वो बहुत ही निंदनीय है.

उनको सोचना चाहिए जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी, अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे?

‘अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए’

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं. उन्होंने हर्रई गांव में जनता को संबोधित करते हुए TI को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि मैं पुलिस वालों को कहता हूं, आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए. सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए. टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा.

ये भी पढ़ें: थाने में TI की बर्थ-डे पार्टी; अश्लील गानों पर डांस, महिला पुलिसकर्मी ने हाथ में बोतल लेकर मनाया जश्न

उन्होंने आगे कहा कि आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए. यह मैं टीआई को कहता हूं. कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं. यह टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है. दुख भी होता है, गुस्सा भी आता है. पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है. जनता को सुरक्षित रखने के लिए. अगर यह किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें