MP News: सीएम मोहन यादव ने जबलपुर दौरा निरस्त किया, छिंदवाड़ा जाएंगे, मृतक बच्चों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को छिंदवाड़ा जाएंगे. सीएम परासिया में कफ सिरप से मरने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. प्रभावित और पीड़ित परिवारों का हालचाल जानेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे. पूर्व में जारी कार्यक्रम को निरस्त करके अब मुख्यमंत्री दोपहर करीब एक बजे भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे.
अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम मोहन यादव भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1 बजे छिंदवाड़ा के रवाना होंगे. छिंदवाड़ा एयरस्ट्रिप से परासिया के लिए जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. संभव है कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे सकते हैं. कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई में देरी को लेकर गाज भी गिर सकती है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज का प्रस्तावित जबलपुर दौरा निरस्त किया गया है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 6, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अब परासिया, जिला छिंदवाड़ा जाएंगे, जहां वह कफ़ सिरप से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनके दुःख में सहभागी बनेंगे।@DrMohanYadav51 @healthminmp #CMMadhyaPradesh
कफ सिरप से 16 बच्चों की हुई मौत
कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का आंकड़ा 16 पहुंच चुका है. एसपी अजय पांडे ने इन मौतों की पुष्टि की है. इनमें से 14 मौत छिंदवाड़ा और दो मौत बैतूल में हुई हैं. मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है. ये टीम तमिलनाडु जाएगी. इस टीम में एक ड्रग इंस्पेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी हैं. फिलहाल, पर्चा में कोल्डड्रिफ कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है और जबलपुर तैनात भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की, इन्वेस्टमेंट को लेकर हुई चर्चा
पेंट और प्लास्टिक जैसी पदार्थ मिले
किसी भी कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा 0.1 फीसदी होनी चाहिए. बच्चों को जो कफ सिरप दी गई, उसमें 48.6 फीसदी डायएथिलीन ग्लाइकॉल थी जो किसी भी शख्स के लिए घातक है. इसके साथ ही इसमें पेंट और प्लास्टिक जैसे पदार्थ भी मिले. राज्य सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर बैन लगा दिया है. श्रेषन फार्मास्यूटिकल्स, कांचीपुरम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.