छिंदवाड़ा में मृतक बच्चों के परिजनों से मिले जीतू पटवारी, पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
MP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को छिंदवाड़ा दौरे पर थे. उन्होंने यहां कफ सिरप मामले में मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार का हालचाल जाना. उन्होंन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी संवेदना है तो सभी पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये दें.
उन्होंने आगे कहा कि नागपुर में जो भर्ती बच्चे हैं, उनका इलाज सही तरीके से हो ये सुनिश्चित करें. जो स्वास्थ्य मंत्री है, उनका इस्तीफा लें. ड्रग कंट्रोलर को जेल भेजा जाए. स्वास्थ्य विभाग पीए और कमिश्नर को बर्खास्त करें. पता चलना चाहिए कि सरकार संवेदनशील है.
18 बच्चों की मौत के बाद सियासत तेज, जीतू पटवारी ने सरकार से की 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग…#MadhyaPradesh #chhindwara #CoughSyrupDeaths #coughsyrupcase #VistaarNews @jitupatwari @UmangSinghar @BargaleDeepesh @durgeshjou91767 pic.twitter.com/qDgg56GyoF
— Vistaar News (@VistaarNews) October 6, 2025
हृदयविदारक और भयावह त्रासदी- पटवारी
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि जहरीली कफ सिरप से 16 मासूम बच्चों की मौत एक हृदयविदारक और भयावह त्रासदी है. आज परासिया (छिंदवाड़ा) पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की.
उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी इस गहरे दुख की घड़ी में प्रत्येक शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक छिंदवाड़ा के उन नन्हे फरिश्तों को न्याय नहीं मिल जाता, जिनकी मासूम जिंदगियां सरकारी लापरवाही और दवा माफिया की घिनौनी साजिश का शिकार हो गईं.
ये भी पढ़ें: Bhopal Guwahati Flight: भोपाल-गुवाहाटी के बीच जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट, अब एक दिन में होंगे मां कामाख्या के दर्शन
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द
‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार लगातार एक्शन मोड में है. सोमवार को छिंदवाड़ा में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई. परासिया में संचालित अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.’कोल्ड्रिफ’ सिरप का विक्रय रिकॉर्ड अपूर्ण पाया गया. रजिस्टर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं का विक्रय किया जाना पाया गया. दवाओं के विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं किये गये.