‘किसानों को खाद की दिक्कत ना हो, कानून व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं’, CM मोहन यादव ने कलेक्टर और SP को VC में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिला कलेक्टर और एसपी के साथ VC के जरिए मीटिंग की.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार रात समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और एसपी शामिल हैं. मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर और एसपी को कानून व्यवस्था और किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि किसानों को खाद को लेकर किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
‘कानून व्यवस्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी’
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग में मुख्यंत्री ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने कहा. ‘कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करें. अपराध नियंत्रण ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. पुलिस नियमित गश्त लगाए. कानून व्यवस्था में कोताही बरतना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
‘ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्था बनाएं’
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ‘किसानों को कहीं भी खाद की समस्या ना हो, इसके लिए उचित प्रबंधन करें. खाद वितरण की व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दें. ऐसी व्यवस्था की जाए कि खाद लेने के लिए अधिक देर लाइन में लगने की नौबत ना आए. किसानों को कोई भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए. गांवों से शहरों में केंद्रों में खाद खरीदने करने आए किसानों के लिए भी शीतकाल से बचाव के आवश्यक उपाय करें. जिलों में ठंड से बचाव के लिए जनता के लिए व्यवस्थाएं बनाएं.’