MP News: पुणे में सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की, प्रदेश में निवेश के लिए दिया न्योता

MP News: मुख्यमंत्री ने यहां बिजनेसमैन के साथ डिनर किया. पुणे एक आईटी हब है. यहां देश के प्रमुख आईटी कंपनियों के कैंपस हैं
Chief Minister Mohan Yadav held discussions with investors in Pune

पुणे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों के साथ चर्चा की

MP News: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बुधवार को महाराष्ट्र राज्य के पुणे (Pune) पहुंचे. जहां उन्होंने निवेशकों से वन-टू-वन संवाद किया. इसके साथ ही अलग-अलग बिजनेस ग्रुप के उद्योगपतियों के साथ इंटरैक्टिव सेशन में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने यहां बिजनेसमैन के साथ डिनर किया. पुणे एक आईटी हब है. यहां देश के प्रमुख आईटी कंपनियों के कैंपस हैं जिनमें टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा हैं. इन कंपनियों के आला अधिकारियों से मुख्यमंत्री संवाद किया.

27 जनवरी को जापान दौरे पर जाएंगे

24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी. इसमें जापान कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा. इसके साथ ही सीएम यहां निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का न्योता देंगे. इससे पहले सीएम इंग्लैंड और जर्मनी का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: एक चम्मच 810 रुपये की, 1247 का जग, आंगनबाड़ी के लिए बर्तन खरीदी में 5 करोड़ रुपये का घोटाला!

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से मिला उत्साह

16 जनवरी को शहडोल में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इसमें 32 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिले. 15 उद्योगपतियों से सीएम ने वन-टू-वन चर्चा की. 102 इकाइयों को 402 हेक्टेयर जमीन दी गई. इससे पहले 6 संभाग मुख्यालयों में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा चुका है.

ज़रूर पढ़ें