Ujjain: शंकर महादेवन ने महाकाल लोक में दी शिव भजनों की शानदार प्रस्तुति, सीएम मोहन यादव ने किया महाकाल महोत्सव का आगाज
सीएम मोहन यादव ने किया महाकाल महोत्सव का आगाज
Ujjain News: महाकाल लोक की झिलमिल रोशनी में मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने भजनों और देशभक्ति गीतों की धमाकेदार और शानदार प्रस्तुति दी. इस भव्य संगीतमय कार्यक्रम में शंकर महादेवन के साथ उनके दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम भी मौजूद रहे और उन्होंने अपनी मधुर आवाज से समा बांध दिया. महाकाल लोक में आयोजित इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सीएम मोहन यादव ने किया महाकाल महोत्सव का आगाज
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महाकाल महोत्सव का विधिवत आगाज किया. यह महोत्सव आज से शुरू होकर 18 तारीख तक चलेगा, जिसमें अलग अलग सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. पहले ही दिन मशहूर सिंगर शंकर महादेवन की धमाकेदार भजन प्रस्तुति ने हजारों लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी भजनों पर तालियां बजाते हुए नजर आए. शंकर महादेवन ने मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन और इस भव्य आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
भगवान गणेश की आराधना से शुरू हुआ आयोजन
मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने गजानन गणपति की आराधना से इस भव्य आयोजन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अलग अलग भजनों के साथ देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर हजारों लोगों का मन मोह लिया. भक्तिरस और देशप्रेम से सराबोर इस संगीतमय शाम ने महाकाल लोक को एक अलौकिक वातावरण से भर दिया.
शंकर महादेवन ने कि विस्तार न्यूज से बात
विस्तार न्यूज़ ने मशहूर सिंगर शंकर महादेवन से खास बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह सब बाबा महाकाल की कृपा है कि उनके दरबार में उन्हें अपना हुनर दिखाने का आशीर्वाद मिला. उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग भी दर्शकों से पूछिए कि उन्हें मेरे गीतों और भजनों पर आनंद आया या नहीं.
इसी दौरान विस्तार न्यूज़ के कैमरे के सामने ही शंकर महादेवन ने लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. इसके बाद जब हमने लोगों से बातचीत की तो उन्होंने जमकर इस भव्य आयोजन की तारीफ की. जनता जनार्दन का कहना है कि इस प्रकार के बड़े सिंगर शहर में आते रहे, जिससे हमारा सनातन धर्म और भी आगे बढ़ता रहे.
ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव का दावोस दौरा 2 दिनों के लिए टला, BJP अध्यक्ष नितिन नबीन के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल