CM मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती कार्यक्रम में ग्वालियर आने का दिया न्यौता

MP News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर ग्वालियर में आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आमंत्रण स्वीकार किया और आगामी 25 दिसंबर को ग्वालियर आने का आश्वासन दिया.
Chief Minister Mohan Yadav met with Home Minister Amit Shah and extended an invitation for him to visit Gwalior.

सीएम मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार (14 दिसंबर) को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर ग्वालियर में आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आमंत्रण स्वीकार किया और आगामी 25 दिसंबर को ग्वालियर आने का आश्वासन दिया.

मध्य प्रदेश के गौरव थे- मुख्यमंत्री

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मध्य प्रदेश का गौरव थे, उनके द्वारा किए गए कार्यों और अद्वितीय योगदान को कोई भूला नहीं सकता. वे सदा अमर रहेंगे. पूर्व पीएम वाजपेयी की 101वीं जयंती पर ग्वालियर में उनकी याद में राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने जानकारी दी कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया. उन्होंने आगे लिखा कि इस अवसर पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती “सुशासन दिवस” पर उनकी जन्मस्थली ग्वालियर में 25 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु माननीय गृह मंत्री जी को आमंत्रण दिया.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर, भोपाल-ग्वालियर में कोहरा, 20 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा

दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया

गृह मंत्री से मुलाकात से साथ ही सीएम ने मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया. अमर उजाला के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने बैठक में अमित शाह को राज्य की विकास योजनाओं, कानून व्यवस्था और नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में प्रगति के बारे में जानकारी दी. ये मुलाकात इस मायने में अहम हो जाती है क्योंकि मध्य प्रदेश पहला नक्सलमुक्त राज्य बन गया है.

ज़रूर पढ़ें