नक्सली दीपक और रोहित ने किया आत्मसमर्पण, CM मोहन यादव बोले- 42 दिनों में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया, लाल आतंक धराशायी हो गया
सीएम मोहन यादव
MP Naxal Surrender: मध्य प्रदेश के बालाघाट में गुरुवार को नक्सली छोटा दीपक और रोहित ने आत्मसमर्पण किया. सीएम मोहन यादव आत्मसमर्पण के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से लाल आतंक से अंत हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, उन्होंने एमपी पुलिस, हॉकफोर्स और केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों को बधाई दी है.
’42 दिनों में 42 नक्सलियों ने किया सरेंडर’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चल रहा है. लगातार नक्सलवाद को लेकर सफलता मिल रही है, जवानों ने कुर्बानियां दी हैं. एमपी में लाल आतंक अंत हो गया है. बालाघाट में आखिरी रजिस्टर्ड नक्सल दीपक ने सरेंडर कर दिया है. एमपी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लाल आतंक से मुक्त हो गए हैं.
सीएम ने आगे कहा कि लाल सलाम का एमपी में पूर्ण विराम लगा है. नक्सलियों को मार देंगे या सरेंडर करवा देंगे. आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 42 दिनों में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ये हमारे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है.
‘लाल आतंक या तो धराशायी हो गया या आत्मसमर्पण’
सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाल आतंक या तो धराशायी हो गया है, या तो आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी-कांग्रेस नहीं करना चाहता हूं लेकिन जब नक्सली हिड़मा को जवानों ने मार गिराया, उसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने सहानुभूति जताई. कांग्रेस को ऐसी विचारधारा पर शर्म आनी चाहिए.
दोनों नक्सलियों पर 43 लाख का इनाम
बालाघाट के अंतिम रजिस्टर्ड नक्सली दीपक ने अपने सहयोगी रोहित के साथ गुरुवार को समर्पण कर दिया. दीपक पर 29 लाख और रोहित पर 14 लाख का इनाम राज्य सरकार ने घोषित किया था. दीपक ने स्टेन गन कोरका कैंप पहुंचकर हथियार समर्पित कर दिया है.