MP News: ‘धर्म की बात हो तो इनकी छापी पर सांप लोटते हैं’, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘जब भी धर्म की बात होती है, कांग्रेस को दिक्कत होती है. जब भी धर्म की बात करो तो इनकी छाती पर सांप लोटने लगता है. ये कहते हैं कि धर्म की बात क्यों करते हो. इनको धर्म की बात करने पर ही आपत्ति है.’
‘धर्म की बात ना करें तो क्या अधर्म की बात करें’
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा, ‘कांग्रेस कहती है कि राम-कृष्ण की जय क्यों बोलते हो. धर्म की बात क्यों करते हो. अरे भैया धर्म की बात ना करें तो क्या अधर्म की बात करें. तुम्हारे कर्म ही ऐसे हैं कि अधर्म की बात करते हो. तुम जब भी बात करोगे उलटी ही बात करोगे. हमको इनकी परवाह नहीं है.’
133 करोड़ रुपये से ज्यादा के निर्माण कामों की सौगात
मुख्यमंत्री शुक्रवार को उज्जैन के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उन्हेल में 133 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार दिव्यांगों युवा महिला किसान सबके के साथ है. आज खास दिन है. सारी बहनें अपने पतियों के लिए लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. मैं सभी को बधाई देता हूं. हम भारत में रहते हैं जहां साल के 365 दिनों में 700 त्योहारों को मनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal: पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत! मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया