CM मोहन यादव का फैसला ऑन द स्पॉट! लोग बोले- मुख्यमंत्री हो तो ऐसा

शनिवार को रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने युवक की फरियाद के बाद फैसला ऑन द स्पॉट सुना दिया. युवक को मौके पर ही न्याय दिलवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो देखकर लोग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
The Chief Minister announced the decision on the spot.

मुख्यमंत्री ने ऑन द स्पॉट ही फैसला सुना दिया.

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रतलाम जिले में फैसला ऑन द स्पॉट करते हुए सभी का दिल जीत लिया. मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. तभी एक युवक पहुंच गया और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कार बेचने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत की. युवक ने गाड़ी के पेपर मुख्यमंत्री को दिखाए और कहा कि उसने पूरा पैसा दिया था फिर भी बॉडी बदलकर कंपनी ने पुरानी कार दे दी. पेपर देखने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि 420 का मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करो.

सोशल मीडिया पर लोग बोले- मुख्यमंत्री हो तो ऐसा

शनिवार को रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने युवक की फरियाद के बाद फैसला ऑन द स्पॉट सुना दिया. युवक को मौके पर ही न्याय दिलवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो देखकर लोग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री को ऐसा ही होना चाहिए.

वीडियो को देखकर लोगों ने मुख्मंत्री की तारीफ करते हुए किसी ने नायक फिल्म की सच होते बताया तो किसी ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे होने चाहिए. हमको मुख्यमंत्री पर गर्व है.

‘9 लाख 86 हजार पेमेंट किए लेकिन पुरानी गाड़ी दे दी’

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रतलाम में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जब मुख्यमंत्री लोगों से बात कर रहे थे तभी पूनम चंद नाम का एक युवक मौके पर पहुंच गया. युवक ने मुख्यमंत्री को गाड़ी के पेपर दिखाए और कंपनी की शिकायत की. युवक ने बताया कि उसने 8 लाख 32 हजार की गाड़ी फाइनेंस पर ली है. 9 लाख 86 हजार पेमेंट भी कर चुका है लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने नई गाड़ी की बॉडी लगाकर पुरानी गाड़ी दे दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने युवक को भरोसा दिलाया कि उसके साथ न्याय होगा और फौरन पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 420 का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करो.

ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में पड़ोसी के सरनेम पर कुत्ते का नाम रखा ‘शर्मा’, विरोध जताने पर दंपती को पीटा, FIR दर्ज

ज़रूर पढ़ें