CM मोहन यादव का जन्मदिन आज; PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी बधाई, जानिए गरीबी से निकलकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर

छात्र जीवन से राजनीति शुरू करने वाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दीर्घायु की प्रार्थना की है.
Today is the 60th birthday of Chief Minister Dr Mohan Yadav. The Prime Minister and the Home Minister have congratulated him on his birthday.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज 60वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है.

 CM Mohan Yadav’s Birthday: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज 60वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश में कई जगह पूजा-अर्चना और कार्यक्रम के आयोजन किए गए हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर आज सीएम यादव उज्जैन जाएंगे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेंगे.

PM मोदी ने दीर्घायु की प्रार्थना की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी

ये भी पढ़ें: विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर; करोड़ों के शराब घोटाले में HC का EOW को निर्देश, 6 हफ्ते में जांच पूरी कर रिपोर्ट दें

छात्र जीवन से शुरू की राजनीति

डॉ. मोहन यादव अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय थे. उन्होंने माधव विज्ञान महाविद्यालय से छात्र राजनीति शुरू की। वह 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव और 1984 में अध्यक्ष रहे. इसके बाद उन्होंने भाजपा में कई पदों पर जिम्मेदारी संभाली. इसके पहले RSS में भी उन्होंने विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी संभाली.

डॉ. यादव 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उज्जैन के नगर मंत्री बने. 1986 में उन्होंने विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली. 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री और 1991-92 में राष्ट्रीय मंत्री रहे. 1993-95 में वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS), उज्जैन नगर के सह खंड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह और 1996 में खंड कार्यवाह और नगर कार्यवाह रहे. लगभग 41 सालों तक राजनीति में संघर्ष करने के बाद वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

काफी पढ़े लिखे हैं डॉ मोहन यादव

डॉ मोहन यादव देश में बड़ी डिग्री रखने वाले मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. उन्होंने MBA, LLB और PhD की पढ़ाई की है. उनका परिवार कारोबार और कृषि से भी जुड़ा रहा है. हालांकि उनका शुरुआती जीवन गरीबी में बीता. लेकिन राजनीति में लंबे संघर्ष के बाद वह प्रदेश के मुखिया बन गए.

ज़रूर पढ़ें