Ladli Behna Yojna: सीएम ने 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में 1,572 करोड़ रुपये की राशि जारी की, हर लाडली बहना को मिले 1,250 रुपये
Ladli Behna Yojna: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) और सामाजिक पेंशन हितग्राहियों के खाते में बुधवार को राशि जारी की गई. राजधानी भोपाल के लाल परेड़ ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक (Single Click) के जरिए राशि ट्रांसफर की. आज देश भर में गीता जयंती के मौके पर ये राशि अंतरित की गई.
लाडली बहना की 19वीं किस्त जारी की गई
सीएम ने लाडली बहना के खाते में राशि ट्रांसफर की गई. प्रदेश की 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में 1572 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. हर लाडली बहना के खाते में 1250 रुपये की राशि भेजी गई. इस बार ये राशि 11 तारीख को ट्रांसफर की गई क्योंकि सरकार गीता जयंती पर महोत्सव मना रही है. पिछले महीने यानी नवंबर में ये राशि 9 नवंबर को ही ट्रांसफर कर दी गई थी. देवउठनी एकादशी से पहले राशि डाली गई थी.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में गीता पाठ का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, भोपाल-उज्जैन में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
55 लाख खातों में 334 करोड़ रुपये
लाडली बहना योजना के अलावा सीएम ने 55 लाख सामाजिक पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी 334 करोड़ रुपये अंतरित किए.