Indore: ‘सोच-समझकर बोलना…’, इंदौर में दूषित पानी मामले को लेकर कांग्रेस की PC में भड़के चिंटू चौकसे

Indore: कांग्रेस द्वारा दूषित पानी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही थी, इसी दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए.
Chintu Choukse got angry at the journalists' questions

पत्रकारों के सवालों पर भड़के चिंटू चौकसे

Indore News: इंदौर में दूषित पानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बार फिर चर्चा में आ गई. कांग्रेस द्वारा दूषित पानी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही थी, इसी दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवालों के बाद माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और बहस तेज हो गई.

पत्रकार के सवाल पर भड़के चिंटू चौकसे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने इंदौर मेयर के साथ मिलीभगत को लेकर सवाल किया, तो इस पर चिंटू चौकसे और ज्यादा नाराज हो गए. उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकारों को गुस्‍से में जवाब देते हुए कहा कि मेरे बारे में सोच-समझकर बोलना चाहिए. चिंटू चौकसे के इस बयान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग भी चौंकते नजर आए और कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे मौजूद

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे. दोनों नेताओं ने दूषित पानी के मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यह शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा सवाल है. कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि दूषित पानी को लेकर जनता में भारी आक्रोश है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

ये भी पढे़ं- दूषित पानी मामले में आकाश विजयवर्गीय ने सीएम को लिखा पत्र, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने का किया आग्रह

ज़रूर पढ़ें