Bhopal में गड्ढे में धंसी सिटी बस, एक दिन पहले ज्योति टाकीज चौराहे पर धंस गई थी सड़क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क के किनारे सिटी बस गड्ढे में धंस गई. पूरी घटना पटेल नगर की मुख्य सड़क की है. जहां सड़क पर गिट्टी दिखाई दे रही थी लेकिन जैसे सवारियों से भरी बस ने टर्न लिया, अचानक बस के दोनों पहिए गड्ढे में धंस गए.
City bus sank into the road in Bhopal.

भोपाल में सिटी बस सड़क में धंसी.

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क के किनारे सिटी बस गड्ढे में धंस गई. पूरी घटना पटेल नगर की मुख्य सड़क की है. जहां सड़क पर गिट्टी दिखाई दे रही थी लेकिन जैसे सवारियों से भरी बस ने टर्न लिया, अचानक बस के दोनों पहिए गड्ढे में धंस गए. इसके पहले भोपाल में गुरुवार को ज्योति टॉकीज के पास सड़क धंसने से लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

पटवारी बोले- BJP सरकार के मंत्री को जल समाधि लेनी चाहिए

मध्य प्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों पर हो रहे गड्ढे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है. PCC चीफ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन पर काम हो रहे हैं, ऐसे में गुणवत्ता कैसे आएगी. जिम्मेदार मंत्री कह रहे हैं कि सड़क होगी तो गड्ढे रहेंगे. मतलब सीधा साफ है कि भ्रष्टाचार एमपी में जारी रहेगा. मंत्री को मध्य प्रदेश की सड़कों में हो रहे गड्ढों में जल समाधि ले लेनी चाहिए.

कांग्रेस नेताओं ने किया था प्रदर्शन

राजधानी भोपाल में एमपी नगर के ज्योति टॉकीज चौराहे पर सड़क धंसने से हुए गड्ढे को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने सड़क पर हुए गड्ढे को माला पहनाई. मनोज शुक्ला ने कहा कि ये सड़क डामर से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से बनी हुई है. इसलिए यहां पर गड्ढा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: सबूत छिपाने वाले सिलोम जेम्स को शिलॉन्ग कोर्ट से जमानत मिली, सोनम-राज कुशवाहा समेत 5 आरोपी अभी जेल में बंद

ज़रूर पढ़ें