‘भारत में भी छिड़ सकता है गृहयुद्ध’, बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 18 से 30 साल वालों को दी जाए मिलिट्री की ट्रेनिंग

MP News: बीजेपी विधायक ने कहा देश में 18 से 30 साल के युवाओं को मिलिट्री की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. भारत में भी गृहयुद्ध की स्थिति छिड़ सकती है
BJP MLA Pannalal Shakya

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्‍य

MP News: गुना में राज्य स्तरीय 69वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन पर बीजेपी विधायक ने एक बड़ा बयान दे दिया है. बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हालात बेहद खराब हैं और अब सबकी नजर भारत पर ही है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर 18 से 30 साल के युवाओं को अनिवार्य रूप से मिलिट्री की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए.

विधायक ने आगे कहा कि भारत में भी गृहयुद्ध की स्थिति छिड़ सकती है. उन्होंने मंच से जिला कलेक्टर से दिल्ली में गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय तक सैन्य प्रशिक्षण के लिए उनका लिखित दस्तावेज भेजने को कहा है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश श्रीलंका में आग लगी, बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ, अफगानिस्तान की हालत खराब है, पाकिस्तान में आतंकवाद पनप रहा है और नेपाल कल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. अब भारत पर सबकी नजर बनी हुई है.

ये भी पढे़ं- गैंगस्टर सलमान की मौत पर एक्टर एजाज खान को रील बनाना पड़ा भारी, इंदौर में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

रामायण और महाभारत काल का किया जिक्र

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि उस जमाने की सबसे सुंदर महिला थीं सीता जिनसे विवाह के लिए कई राजा आए थे और जितने भी आए थे सबने राम को दूधमुंहा समझा था. तब लक्ष्मण खड़े हो गए थे और कहा था कि देखते हैं कि कौन मेरे भैया और भाभी को हाथ लगाता है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी ही स्थिति महाभारत काल में हुई थी.

नालंदा का दिया उदाहरण

विधायक ने कहा कि 11 लोगों ने नालंदा विश्वविद्यालय जला दिया था. उस समय एक भी बाहर नहीं निकला था जिसने उसे जलने से बचाया हो. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हमारे देश में भी होता है तो कौन-कौन बाहर निकलेगा. विधायक ने जोर लगाते हुए कहा कि ऐसा देश में होगा जरूर, ऐसे हालात बनेंगे जरूर. मैं दूर से देखता हूं, देश में यहां ऐसा हो रहा, वहां ऐसा हो रहा ये सभी आम घटनाए नहीं है. उन्‍होंने क‍हा कि इसके लिए मेरा कलेक्टर से निवेदन है कि सावधान हो जाएं. नहीं तो जितने स्कूटी ले गए हैं उनमें कोई दो थप्पड़ लगाएगा और स्कूटी ले जाएगा.

ज़रूर पढ़ें