Ujjain Violence: उज्जैन के तराना में बढ़ा तनाव, जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों में झड़प, CCTV फुटेज में नजर आए उपद्रवी

उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. गुरुवार को मामलू विवाद में दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई थी. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्ष में एक बार फिर झड़प देखने को मिली. इ
Miscreants pelting stones in Tarana, Ujjain.

उज्जैन के तराना में पत्थरबाजी करते उपद्रवी.

MP News: उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. गुरुवार को मामलू विवाद में दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई थी. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्ष में एक बार फिर झड़प देखने को मिली. गुरुवार को दोनों समुदायों में जड़प के बाद उपद्रवियों ने कई बसों और दुकानों में आग लगा दी थी, जिससे इलाके में बड़ा बवाल हो गया. तराना में बढ़ते तनाव को देखते हुए इलाके में धारा 144 (नए कानून में 163) लागू की गई है. मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

CCTV कैमरे में नजर आए उपद्रवी

उज्जैन के तराना कस्बे में गुरुवार रात दो समुदाय मामूली बात पर एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान उपद्रवियों ने स्टैंड पर खड़ी कई बसों और दुकानों में आग लगा दी. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें उपद्रवी हाथों में डंडे और धारदार हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई घरों पर पत्थरबाजी भी की.

तराना बाजार में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

वहीं बिगड़ते हालातों को देखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही तराना बाजार को भी बंद कर दिया गया है. हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है.

वहीं हिंसा के बाद गुस्साए लोगों ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की है. जिसमें घरों में खिड़की और दरवाजे टूट गए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पत्थरबाजों के लिए महने तैयारी कर ली है. अब अगर उपद्रवी दोबारा आते हैं, तो उनसे उन्हीं की भाषा में निपटा जाएगा.

VHP नेता से मारपीट

उज्जैन के तराना में विवाद उस वक्त बढ़ गया जब, वीएचपी के एक नेता और उनके साथी के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वीएचपी नेता से मारपीट के बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और थाने का घेराव किया. इसके साथ ही तराना बाजार को बंद करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नितिन नबीन की टीम में MP BJP के कई चेहरों को मिल सकता है मौका, अरविंद भदौरिया और वीडी शर्मा के नामों पर भी चर्चा

ज़रूर पढ़ें