MP News: धार के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाई, प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप, वार्डन हुई निलंबित
सांकेतिक तस्वीर
रिपोर्ट – जफर अली
MP News: धार जिले के कुक्षी तहसील के बाग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में शनिवार शाम एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई. यहां 11वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान ग्राम गेटा निवासी छात्रा के रूप में हुई है, जो छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही थी.
शाम में देर रात छात्रा ने लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम छात्रा ने अपने कमरे के बजाय दूसरे कमरे में फांसी लगाई. साथी छात्राओं ने जब उसे इस हालत में देखा तो चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद साथी छात्राओं का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में छात्रावास पहुंचे और प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. परिजनों का सवाल है कि छात्रा दूसरे कमरे में क्यों गई और क्या उस पर किसी तरह का मानसिक दबाव या प्रताड़ना थी. उनका आरोप है कि मामले में कई तथ्य छुपाए जा रहे हैं.
जानकारी के बाद छात्रावास पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुक्षी SDM विशाल धाकड़, SDOP सुनील गुप्ता, बाग TI कैलाश चौहान, BEO डीएस बघेल और जिला शिक्षा अधिकारी केशव वर्मा ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान भिलिस्थान लायन सेना और जयस संगठन के पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर जानकारी ली. सरकारी छात्रावास में हुई इस घटना ने सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टरों की पैनल द्वारा रविवार सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- फेरिक सल्फेट फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव, 5 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
SDM ने दिलाया निष्पक्ष जांच का भारोसा
SDM विशाल धाकड़ ने बताया कि छात्रावास के चपरासी द्वारा छात्रा की तबीयत खराब होने की सूचना वार्डन को समय पर नहीं दी गई. उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं, सहायक आयुक्त नरोत्तम वर कड़े ने छात्रावास वार्डन अनीता चौहान को निलंबित कर दिया है और फिलहाल अस्थायी वार्डन की नियुक्ति की जाएगी. पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है.