Indore News: मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 500 स्कूली बच्चों के साथ किया लंच

Indore News: मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत सीएम ने 500 बच्चों के साथ भोजन किया. सीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां मैं खड़ा हूं, वहां आप भी खड़े हो सकते हैं
CM had lunch with children under the mid-day meal program in Indore

इंदौर में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत सीएम ने बच्चों के साथ किया लंच

Indore News: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज इंदौर में रहे. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम ने नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शासकीय बाल विनय मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे. यहां मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए. बच्चों से मुलाकात की और एस्ट्रो लैब का निरीक्षण किया.

500 बच्चों के साथ किया लंच

मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत सीएम ने 500 बच्चों के साथ भोजन किया. सीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां मैं खड़ा हूं, वहां आप भी खड़े हो सकते हैं. ये हमारे लोकतंत्र का विश्वास है. मैं और पीएम नरेंद्र मोदी भी सरकारी स्कूल से पढ़े हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि सरकारी स्कूल से नेता ही बनोगे, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें: दान सामग्री की होगी QR कोडिंग, लड्डू के बढ़ेंगे रेट, महाकाल मंदिर समिति बैठक में लिया गया निर्णय

‘छात्र-छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बाल विनय मंदिर, इंदौर के विद्यार्थियों के साथ भोजन का आनंद लिया. सभी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

ज़रूर पढ़ें