CM मोहन यादव ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा – ये सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल

Vice President Of India: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
CM Mohan Yadav and CM Vishnudev Yadav congratulated CP Radhakrishnan on becoming the Vice President

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी

Vice President Of India: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हरा दिया है. राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे. इस मौके पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए लिखा कि एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में, आपने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पद तक पहुंचने का गौरव प्राप्त किया है. आपका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल है

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

उनका जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है. विपक्ष के कई सांसदों का मत उनको मिलना, भाजपा की विशेषता के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र की पुष्टि भी है.

उन्होंने कहा कि ये निश्चित ही हर्ष और आनंद का विषय है. उनका जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है. उनके पास जो भी जवाबदारी रही है, उन्होंने हर अवसर पर लोकतंत्र को गौरवान्वित किया है.

सीएम विष्णुदेव साय ने दीं शुभकामनाएं

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि माननीय सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में, आपने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पद तक पहुंचने का गौरव प्राप्त किया है, आपका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल है.

उन्होंने आगे लिखा आपके दूरदर्शी नेतृत्व और गहरे प्रशासनिक अनुभव न्याय, समानता और विकास के मूल्यों को नई ऊंचाइयों पर स्थापित करेंगे. वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के उत्थान के प्रति आपकी निष्ठा सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय प्रगति को और सुदृढ़ बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Ujjain News: उज्जैन में 60 घंटों के रेस्क्यू के बाद लेडी कॉन्स्टेबल का शव बरामद, शिप्रा नदी में गिरी थी कार

सीएम ने लिखा, ‘यह सफलता आपके विश्वास, कड़ी मेहनत और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पुनः हार्दिक शुभकामनाएं और आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं.’

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक सच्चे देशभक्त, संस्कारवान एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक व्यक्तित्व हैं. उनके नेतृत्व में भारत का संविधान और अधिक सुदृढ़ होगा तथा लोकतांत्रिक परंपराओं को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

सांसद अग्रवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति देश की दूसरी सर्वोच्च संवैधानिक गरिमा है और राज्यसभा के सभापति के रूप में राधाकृष्णन की भूमिका संसद के सुचारू संचालन तथा नीति-निर्माण में निर्णायक साबित होगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देंगे और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें