Bhopal में इस महीने से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, CM मोहन यादव ने खुद बता दिया
CM डॉ मोहन यादव
Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब जल्द ही जनता मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेगी. CM डॉ. मोहन यादव ने बता दिया है कि राजधानी में कब से मेट्रो रेल सेवा शुरू हो जाएगी. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इंदौर में मेट्रो चालू हो गई है. भोपाल में भी अक्टूबर तक मेट्रो की सौगात मिलने वाली है.
भोपाल में इस महीने से दौड़ेगी मेट्रो
भोपाल रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित एक्जीक्यूटिव लाउंज के लोकार्पण कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव ने मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा- ‘इंदौर में मेट्रो चालू हो गई है. भोपाल में भी अक्टूबर तक मेट्रो की सौगात मिलने वाली है.’
इंदौर में मेट्रो चालू हो गई है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 25, 2025
भोपाल में भी अक्टूबर तक मेट्रो की सौगात मिलने वाली है… pic.twitter.com/TC1RDzAJPB
CM मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा- ‘यहां केवल मेट्रो नहीं, यहां वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी. अक्टूबर से भोपाल में मेट्रो ट्रेन चालू होने वाली है. सबसे अच्छी बात ये है कि देश के अंदर निर्मित हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी. पूरे देश में अकेले मध्य प्रदेश के अंदर एक लाख करोड़ की योजना रेलवे चला रहा है.’
जोरों पर भोपाल मेट्रो का काम
भोपाल में मेट्रो परियोजना का काम जोरों पर चल रहा है. शहर में मेट्रो की कुल लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है, जिसमें 30 स्टेशन शामिल हैं. पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर लंबा रूट तैयार किया जा रहा है, जिसमें 8 स्टेशन होंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 9 KM और तीसरे चरण में 14 KM लंबी लाइनों का काम पूरा किया जाएगा. भोपाल मेट्रो रेल परियोजना को नवंबर 2018 में मंजूरी दी गई थी. 3 अक्टूबर 2023 को भोपाल में पहली बार मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी थी.