लाडली बहनों को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान, लाडली बहना की राशि 3 हजार रुपये की जाएगी
Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है, 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में अब हर महीने 3 हजार रुपये मिलेंगे. लंबे समय समय से हितग्राही महिलाएं इसका इंतजार कर रही थीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने राशि 1250 रुपये से 3000 रुपये करने का ऐलान किया है. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार ने लाडली बहना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया था. जिसका इंतजार महिलाएं पिछले 2 साल से कर रही थीं.
‘धीरे-धीरे बहनों के खाते में आएगी राशि’
गुरुवार को बैतूल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस सालों से सवाल पूछ रही थी की लाडली बहनों को 3000 हजार रुपये कब मिलेंगे? मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 5 साल तक धीरे-धीरे बहनों के खाते में 3000 हजार रुपए महीने की राशि देने का काम भी करेंगे. हमें माता-बहनों का आशीर्वाद मिलता रहे. हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया लिया है कि हमारी बहनों को लखपति बनाएंगे. यही हमारा संकल्प है जिसे हम जरूर पूरा करेंगे.
5 साल में राशि 3 हजार रुपये होगी
सीएम ने कहा कि अगले पांच साल में राशि 1250 रुपये से 3 हजार रुपये की जाएगी. ये राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. कुछ समय के अंतराल पर राशि में बढ़ोतरी की जाएगी. वर्तमान की बात करें तो 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. सरकार करीब 1500 करोड़ रुपये व्यय करती है. राशि में बढ़ोतरी होने से सरकार पर बोझ बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Indore के लापता कपल को खोजने के लिए ड्रोन किए गए तैनात, परिवार ने की 5 लाख के इनाम की घोषणा
साल 2023 से नए रजिस्ट्रेशन नहीं
हर महीने लाडली बहना की हितग्राहियों की संख्या में कमी आ रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण रजिस्टर बंद होना है. साल 2023 से ही रजिस्ट्रेशन बंद हैं. इस योजना का लाभ 21 साल से 59 साल की विवाहित महिलाएं उठा सकती हैं.