Madhya Pradesh में निवेश को मिलेगी नई उड़ान, कटनी समेत 10 जिलों में होगा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

MP Industry Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार यानी 2 मार्च को कटनी जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में लघु उद्योग भारती संघ के व्यापारी शामिल हुए
CM Mohan Yadav announced that Industry Conclave will be held in Katni

सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान- कटनी में होगी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

MP Industry Conclave: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24 से 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया गया. इससे पहले राज्य सरकार ने हर संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव किया. निवेश को बढ़ावा देने के लिए अब एमपी में जिला स्तर पर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा.

10 जिलों में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार यानी 2 मार्च को कटनी जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में लघु उद्योग भारती संघ के व्यापारी शामिल हुए. बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कटनी में मिनरल और फूड प्रोसेसिंग की संभावनाएं हैं. इसलिए अगली बार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के साथ ही शहर में जिला स्तर पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी. कटनी समेत 10 जिलों में कॉनक्लेव आयोजित की जाएगी.

कटनी में आगामी 2-3 महीने में मिनरल और फूड प्रोसेसिंग के संबंध में कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी. इसी तरह इंदौर में आईटी, सेमीकंडक्टर और आर्टिफीशियल इजीनियरिंग पर केंद्रित, उज्जैन में धार्मिक पर्यटन और फूड प्रोसेसिंग के मद्देनजर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कुबेरेश्वर धाम में 3 दिन में 3 मौत; हर रोज 10 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे, 7 दिवसीय रूद्राक्ष महोत्सव का आज आखिरी दिन

नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे

दो दिनों तक चली ग्लोबल इन्वेस्टर्स के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने एक्शन प्लान जारी किया है. 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्तावों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. ये अधिकारी निवेशकों के संपर्क में रहेंगे और जमीन आवंटन से लेकर अनुमति में सहयोग करेंगे.

30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले

24-25 फरवरी को भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इस समिट में 60 देशों के निवेशक और उद्योगपति शामिल हुए. इसमें 30.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला.

ज़रूर पढ़ें