MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 27वीं सैंक्चुअरी के रूप में बनेगा ‘ओंकारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य’
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सैंक्चुअरी बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 27वीं सैंक्चुअरी के रूप में ‘ओंकारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य’ बनाया जाएगा. खंडवा और देवा जिले की भूमि पर बनने वाली इस सैंक्चुअरी में बाघ, तेंदुआ, चीता, सोनकुत्ता, भालू, सांभर समेत कई जानवर होंगे.
कुल 611 वर्ग मिलोमीटर में बनेगी सैंक्चुअरी
मुख्यमंत्री ने सैंक्चुअरी बनाने की घोषणा करते हुए बताया, ‘खंडवा और देवास जिले में वन्य अभयारण्य का गठन किया जाएगा. इसमें खंडवा का 343.74 वर्ग किमी और देवास का 268.47 वर्ग किमी भू-भाग इस्तेमाल किया जाएगा. मूल बात ये है कि इसमें ग्रामीण आबादी को बचाकर इस अभयारण्य को बनाया जाएगा. मछली पालन से जुड़ी ग्रामीण आबादी की जीविका में कोई असर ना आए, इसका ध्यान रखा जाएगा. यह हमारी 27वीं सैंक्चुअरी के रूप में आएगा.’
‘नए एयरपोर्ट का MoU हुआ’
वहीं भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनजातीय आधारित किताब का विमोचन किया. उन्होंने जिओ हेरिटेज ऑफ उदयपुर किताब का भी विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने नागरिकों को विरासत से जोड़ने डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देव दिवाली के दिन हम स्थापना उत्सव माना रहे हैं. पड़ाव दर पड़ाव हम MP में विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं. 2 साल के अंदर 3 एयरपोर्ट बने हैं. जबकि आज नए एयरपोर्ट का MoU साइन हुआ है.
ये भी पढ़ें: MP में SIR मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस ने किया समिति का गठन, विधायक सज्जन सिंह वर्मा को बनाया अध्यक्ष