MP News: महाकुंभ हादसे पर CM मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से की अपील, बोले- संयम बनाए रखें, यूपी-एमपी बॉर्डर पर पुख्ता व्यवस्था

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें
CM Mohan Yadav appealed to the devotees to maintain restraint on the Maha Kumbh accident

महाकुंभ हादसे पर सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से संयम रखने की अपील की

MP News: महाकुंभ मेले (Mahakumbh Fair) में प्रयागराज (Prayagraj) के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार देर रात करीब 1.30 बजे भगदड़ मच गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की आशंका है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सभी श्रद्धालुओं से संमय बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

‘यूपी-एमपी की बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम’

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट किया कि आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं. स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, दिल्ली में खिलेगी धूप, पढ़ें आज का मौसम समाचार

‘यूपी-एमपी बॉर्डर पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता व्यवस्था’

पोस्ट में सीएम ने लिखा कि प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं. हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं.साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है.

मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें.

ज़रूर पढ़ें