ग्‍वालियर में पूर्व मंत्री के घर शादी समारोह में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बिहार की जीत पर बोले – छुट्ट‍ियां मनाने वालों के लिए सबक

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव नतीजों पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह जीत कुशल नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन का प्रमाण है.
CM Mohan Yadav

ग्‍वालियर में पूर्व मंत्री के घर शादी समारोह में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के घर आयोजित विवाह समारोह में शिरकत कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. जैसे ही उनका विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरा, भाजपा नेताओं और विधायकों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल दीनदयाल नगर तक प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही.

बिहार चुनाव पर व्‍यक्‍त की खुशी

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार चुनाव नतीजों पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह जीत कुशल नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन का प्रमाण है. उन्होंने इस चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी करार देते हुए कहा कि कहीं भी उपद्रव या बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाएं नहीं हुईं. मोहन यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए नेतृत्व को भी जीत की बधाई दी.

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नेतृत्‍व में एनडीए मजबूत हो रहा

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एनडीए लगातार मजबूत हो रहा है और कई राज्यों में जनता का भरोसा जीत रहा है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की खूबसूरती बताते हुए कहा कि दुनिया आज भारत के सुशासन मॉडल को देख रही है, जहां ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिर्फ नारा नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाला काम है.

ये भी पढे़ं- मानहानि मामले में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को जबलपुर हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक, जानें पूरा मामला

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी अप्रत्यक्ष कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे उन लोगों के लिए सबक हैं, जो चुनाव के बीच छुट्टियां मनाने चले जाते हैं. बाता दें कि बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी छुट्टी पर गए थे. पूर्व मंत्री के यहां शादी चल रही है तो ग्वालियर में दो दिनों से भाजपा नेताओं और मंत्रियों का आना-जाना लगा हुआ है. रविवार को प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी विवाह समारोह में शामिल हुए थे.

ज़रूर पढ़ें