MP News: 21 साल बाद फिर सड़कों पर दौड़ेंगी सरकारी बसें, CM मोहन यादव ने किया ऐलान, जानें तारीख

MP News: मध्य प्रदेश में 21 साल बाद फिर से सड़कों पर सरकारी बस दौड़ेंगी. CM डॉ. मोहन यदाव ने सदन में सार्वजनिक बस परिवहन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में 21 साल के बाद एक बार फिर से सड़कों पर सरकारी बसें दौड़ेंगी. मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में CM डॉ. मोहन यादव ने यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2026 से सार्वजनिक बस परिवहन सेवा शुरू होगी.

21 साल बाद दौड़ेंगी ‘जनबस’

मध्य प्रदेश सरकार ने इन बसों को ‘जनबस’ नाम दिया है. 18 नवंबर को CM मोहन यादव की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक हुई थी. इस बैठक में 6 हजार से ज्यादा रूट को मंजूरी दी गई. अप्रैल से प्रदेश के 25 जिलों में बसों का संचालन होगा. साल 2027 तक सभी जिलों में बस दौड़ेगी.

7 चरणों में शुरू होगी बस सेवा

जानकारी के मुताबिक यह बस सेवा प्रदेश में 7 चरणों में शुरू होगी. पहले चरण में इंदौर और आसपास के 50 KM क्षेत्र में बसें दौड़ेंगी. इसके बाद दूसरे चरण में इंदौर संभाग के सभी जिलों तक बस सेवा का विस्तार होगा. वहीं, राजधानी भोपाल और उज्जैन शहर के 50 KM के दायरे में आने वाले सभी शहर व अंतर शहरी रूट पर बसें दौडे़ंगी.

  • पहले चरण में इंदौर शहर के 50 KM के दायरे में आने वाले सभी रूट पर बस दौड़ेगी.
  • दूसरे चरण में इंदौर संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ उज्जैन और भोपाल शहर के 50 KM के दायरे में आने वाले शहरी और अंतर शहरी रूट
  • तीसरे चरण में उज्जैन संभाग के सभी जिले
  • चौथे चरण में सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में शुरुआत होगी.
  • पांचवे चरण में भोपाल-नर्मदापुरम संभाग के सभी जिले
  • इसके बाद रीवा और शहडोल संभाग के जिले
  • सातवें चरण में ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी जिलों तक सेवा का विस्तार।

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से बढ़कर आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी? जानें 8वें वेतन आयोग के एरियर पर लेटेस्ट अपडेट

बता दें कि आज मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज आयोजित किया जा रहा है. इस विशेष सत्र में प्रदेश के 2047 के विजन को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है.

ज़रूर पढ़ें