MP के शिक्षकों को टीचर्स डे पर बड़ा तोहफा… CM मोहन यादव ने की चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान की घोषणा

MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों को टीचर्स डे पर बड़ा तोहफा मिला है. CM डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 1.50 लाख पात्र शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान की घोषणा की है.
cm_mohan_yadav

CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. टीचर्स डे के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव ने राज्य के 1.50 लाख पात्र शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति/वेतनमान देने की घोषणा की है.

MP के टीचर्स की बल्ले-बल्ले

मध्य प्रदेश के शिक्षकों की बल्ले हो गई है. CM मोहन यादव ने भोपाल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि प्रदेश के 1.5 लाख शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक, नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाएगा.

शिक्षकों पर 117 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

CM मोहन यादव द्वारा शिक्षकों के लिए बड़े ऐलान से प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षकों को लाभ होगा. सभी शिक्षकों पर सरकार 117 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

CM मोहन यादव ने दी टीचर्स डे की बधाई

CM मोहन यादव ने टीचर्स डे के मौके पर शिक्षकों बधाई देते हुए कहा- ‘शिक्षक देश का भविष्य संवारने वाले कर्णधार हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘शर्म आती है ऐसा नहीं होना चाहिए…’ उमंग सिंघार के ‘हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं’ वाले बयान पर CM मोहन यादव का पलटवार

शिक्षकों में उत्साह

CM मोहन यादव की इस घोषणा के बाद शिक्षकों में उत्साह का माहौल है. साथ ही शिक्षक संगठनों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. बता दें कि CM मोहन यादव की घोषणा के बाद अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा. इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 में लागू करने की योजना है. जैसे ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी तो इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में सरकार शिक्षकों के वेतनमान में सुधार के लिए करीब 117 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

ज़रूर पढ़ें