MP News: सीएम मोहन यादव ने बदली सोशल मीडिया की डिस्पले पिक्चर, GST 2.0 के सपोर्ट में लगाई फोटो
सीएम मोहन यादव
MP News: जीएसटी 2.0 की दरें सोमवार से लागू हो गई हैं. नई दरें लागू होने के बाद कई वस्तुओं के दाम कम हो गए हैं. इससे आम लोगों के महीने का खर्च कम होगा और बचत होगी. मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सीएम मोहन यादव ने जीएसटी की नई दरों के लागू होने का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स और फेसबुक पर डिस्पले पिक्चर बदल लिया है.
जीएसटी के सपोर्ट में लगाई डीपी
जीएसटी 2.0 की नई दरों को लागू करने को लेकर मोहन यादव ने अपनी सोशल साइट एक्स और फेसबुक पर डिस्पले पिक्चर बदल लिया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा हुआ है. इसके साथ ही इसमें लिखा है कि घटी GST, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार. इसके साथ हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी को प्रमोट किया है.

व्यापारियों से करेंगे संवाद
सीएम मोहन यादव सोमवार को ‘Next Gen GST प्रचार अभियान’ में शामिल होंगे. इस मौके पर जीएसटी में हुए बदलावों को लेकर व्यापारी बंधुओं और आमजनों के साथ चर्चा करेंगे. भोपाल के चौक बाजार में व्यापारियों से संवाद एवं स्वदेशी हैंडलूम्स और खादी कपड़े से बने परिधानों की खरीदी करेंगे.
ये भी पढ़ें: जोमैटो से ऑर्डर की महाराजा थाली, मिला सिर्फ रोटी और एक प्याज; उपभोक्ता फोरम ने ठोंका फाइन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के माध्यम से निर्मित वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें. गर्व के साथ स्वदेशी के भाव को बढ़ाना है. इसके साथ ही उन्होंने मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए कहा है.